संदेश

भारत सरकार नेपाल में बन रहे रक्सौल-काठमांडू रेल मार्ग में 4,000 करोड़ की राशि का निवेश करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में जल्द ही निवेश किया जाएगा जिससे आने वाले पांच सालों में ये रेलमार्ग बनकर तैयार हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट की खास बात ये है कि ये रेल मार्ग भारत के सीमावर्ती शहर रक्सौल को नेपाल की राजधानी काठमांडू में मदद करेगा. इस पूरे रेलमार्ग में 31 स्थानों पर सुरंग का निर्माण होगा साथ ही रक्सौल से काठमांडू के बीच 18 बड़े पुल, 101 मध्य स्तर के पुल और 122 छोटे पुल का निर्माण भी किया जाएगा. क्या कहती है रिपोर्ट कोंकण रेलवे की तरफ से एक रिपोर्ट तैयार कि गई है जिसमें ये अनुमान लगाया गया है कि इस रेलमार्ग के निर्माण में करीबन 4000 करोड़ का खर्च हो सकता है. बता दें कि रक्सौल-काठमांडू रेलमार्ग पर रक्सौल-वीरगंज-बेल्हवा-मनहर्वा-सपही बाजार-निजगढ-मकवानपुर-दियाल-शिखरपुर-सिस्नेरी-सतिखेल और चोभार स्टेशन बनाने का प्रस्ताव रखा गया है जिसमें रक्सौल से काठमांडू तक कुल 170.96 किमी की दूरी है. बनाई जाएगी डबल लाइन रक्सौल से शिखरपुर तक सिंगल लाइन और शिखरपुर से चोभार काठमांडू तक डबल लाइन बनाई जाएगी ऐसा माना जा रहा है कि सिंगल लाइन 90.065 किलोमीटर और डबल लाइन 46.725 किलोमीटर की होगी. शिखरपुर से काठमांडू तक की डबल लाइन के रास्ते में अधिकांश सुरंग मार्ग और ऊंचे-ऊंचे पुल का निर्माण का भी प्रस्ताव रखा गया है.A

एक सुपर स्टार थे.. राजेश खन्ना। शूटिंग के बाद रात तीन बजे तक स्काच पीते थे। चार बजे खाना खाते थे। शूटिंग होती थी सुबह दस बजे, पहुंचते थे, शाम चार बजे एक दिन एक बहुत स्वाभिमानी निर्माता ने कहा काका घड़ी देख रहो हो। घमंड से चूर काका ने कहा- हम नहीं घड़ी हमारा टाइम देखती हैं हमारी घड़ी 5 लाख की है और चश्मा तीन लाख का पैसा बहुत था फेंकते भी बहुत थे । निर्देशक ने बिना शूटिंग किए पैकअप किया और बोले जो वक्त की इज्ज़त नहीं करता वक्त उन्हें सबक सिखा देता है। एक समय ऐसा भी आया जब काका के पास वक़्त ही वक़्त था ना फिल्में थी, न शूटिंग थी, ना बीवी थी, ना बच्चे थे और न ही पैक अप कहने वाला चमचों के साथ अपनी पुरानी फिल्मों को देख कभी खुश होते तो कभी रोते रहते। सभी साथ छोड़ गए। अकेले पीकर और दो कौर खाकर लुढ़क जाना ही उनकी नियति बन गयी थी और बाकी की कहानी सब जानते है। ये वक़्त है जो सबका आता है लेकिन हमेशा के लिये नहीं समय और भाग्य अगर आपके साथ नही हैं तो आपकी कीमत दो कौड़ी की है। हो सकता है कर्म और पुरुषार्थ की भी कोई महत्ता हो लेकिन कर्म करने के लिए आप जिंदा भी रहेंगे या नहीं ये आपका भाग्य तय करता है आपका पुरुषार्थ नहीं। अच्छे समय को भरपूर जियें लेकिन बुरे वक्त के लिए भी तैयार रहें। आपके बुरे वक्त में कोई आपके साथ हो न हो अपने अच्छे समय में आप किसी को मत दुत्कारिये विनम्रता अच्छे समय की पूंजी है और अहंकार आपके अच्छे समय को असमय ही खत्म कर देने वाला हथियार ये एक शाश्वत सत्य है जो सब पर बराबर लागू होता है।

Large Cap Tata Group Stock Up 55.51% In 2023, Should You Buy, Sell Or Hold? By Renu Baliyan Published: Friday, September 29, 2023, 9:35 [IST] Large cap Tata Group stock, Tata Motors Ltd. shares witnessed a surge of 55.51% year-to-date as its consolidated profit for June quarter soared to Rs 3202.80 crore as against the loss of Rs 5,006.60 core declared in the corresponding quarter last year. Tata Motors also declared 100% dividend in 2023 after a gap of nearly 7 years as its profits rallied in FY 2023. Current market price of Tata Motors share on BSE is Rs 622.00 per share. Check details below:

NEW DELHI: Vodafone Idea needs sizeable fundraising at the earliest to increase its capital expenditure (Capex) to restrict a further loss in its subscriber base, analysts from Emkay said. “Even as Jio and Bharti continue with 5G rollouts, the timing of the tariff hike remains the key trigger. VIL needs a sizable fund-raising at the earliest to increase capex to restrict the loss of more subscribers,” the brokerage firm said in a research note.

Vodafone Idea requires fundraising ‘at earliest’ to restrict subscriber loss: Emkay Vodafone Idea’s subscriber loss persisted in July, with the third-ranked telco losing another 1.3 million subscribers. Its visitor location register or VLR based declined by 0.4 million (vs. 2.5 million in June), as the VLR proportion improved to 88.6% in July.

This takes the total number of projects assessed by NPG to 112 with a total value of about Rs 11.53 lakh crore, since the launch of PM Gati Shakti, it said. These six projects were assessed in the 56th Network Planning Group (NPG) meeting on September 27. As many as six infrastructure projects of roads and railways worth Rs 52,000 crore have been recommended for approval under the PM Gati Shakti initiative, an official statement said on Thursday.

PM Gati Shakti: 6 infra projects worth Rs 52,000 crore recommended for approval Written By: PTI PTI Updated on: September 28, 2023, 01.48 PM IST