संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हर वो दिन खुशी का दिन है जिस दिन मां ने मुझसे हंस के बात की है।

एक लम्हा ही है जो दिल में ठहर जाता है समय तो हर पल के साथ बदल जाता है।

जब तक सांसे है तब तक किसी चीज का अंत नहीं है आपकी हर मेहनत एक नई शुरुआत को जन्म देती है।

जिंदगी में पैसे चाहे कम कमा लो पर रिश्ते भरपूर बना के चलो मुसीबत के समय पैसा भी अपनो के साथ से ही काम आता है।

कोई तो कह देता है, दुनिया प्रेम से चलती है तो किसी से सुना है हमने, दुनिया दोस्ती से चलती है पर असल में तो यही पाया है, दुनिया तो मतलब से चलती है।

साथ बैठने की काबिलियत अब रही नहीं हम में, इसलिए दूर से खैरियत पूछ लिया करते है II"

उसने हमें सज़ा दी, कुछ तो हम भी उसे सज़ा दें। दिल ने कहा तस्वीर जो कैद है तेरे सीने में उसे हटा दे।"

मैं खुद भी सोचता हूँ, ये क्या मेरा हाल है। जिसका जवाब चाहिए, वो क्या सवाल है।"

जो हमारी बातें आंखों से समझ ले, किसी ऐसे शख्स से मिलवाइए, जहां सब बराबर हो ऐसी दुनिया बनाइए, क्यों होती है इतनी ऊंच-नीच इस दुनिया में, कभी तो लोगों की दिल की बात लोगों के दिल तक पहुँचाइये।"

चलो अब जाने भी दो क्या करोगें दास्ताँ सुनकर खामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं। समय हाथ से निकल जाने के बाद केवल पश्चाताप ही हाथ लगता हैं।

किसी के साथ गलत कर के अपनी बारी का इंन्तजार जरूर करना हैसियत की बात मत कर तू, तेरी दोलत से बड़ा मेरा दिल है।

आजाद कर दिये वो ☝️ पछीं हमने, जो हमारी इजाजत से उड़ा_करते थे.| डाली पर बैठे परिंदे को पता है कि डाली कमज़ोर है, फिर_भी वो उस डाली पर बैठता है, क़्योकी उसे डाली से ज़यादा अपने_पंख पर भरोसा है ।।

सब जानता था लेकिन तुम्हारी चालाकी देखने के लिए खामोश रह गया। वक्त से हारा या जीता नही जाता केवल सीखा जाता हैं।

ये बहस छोड़ कि कितनी हसीन है दुनिया तू ये बता कि तेरा दिल कहीं लगा कि नहीं ये कश्मकश है कि ज़िंदगी कैसे बसर करें, पैरों को मोड़ कर सोयें या चादर बड़ी करें..||

गांव की पत्नी हो तो एक परेशानी यह है कि अगर रोमांटिक होकर उसके गोद में सर रखें हो तो वह जुए निकालने लगती है||

उसने कहा स्टेटस ख़त्म हो जायेंगे फिर कया करोगे, मैंने भी कह दिया की पगली तब तक तू पट जायेगी !!

बेक़सूर कौन होता हैं इस ज़माने में.. बस सबके गुनाह पता नहीं चलते..|| उसने कहा स्टेटस ख़त्म हो जायेंगे फिर कया करोगे, मैंने भी कह दिया की पगली तब तक तू पट जायेगी !!

जिम्मेदारियों की एक खूबी होती है ये आपको कभी बिगड़ने नही देती|| हिचकियां_रूक ही नहीं_रही हैं आज, ☝ पता_नहीं हम किसके दिल ❤ में अटक_गए हैं

थोड़ी मोहब्बत तो तुझे भी होगी मुझसे •• वरना इतना वक़्त बर्बादना करती सिर्फ एक☞ दिल तोड़नेमें…!! गुलजार ने क्या खूब कहा हैं, जो जाहिर हो जाये वह दर्द कैसा और जो दर्द को महसूस न कर सका वह हमदर्द कैसा..||

जो भी दिल में हो साफ-साफ कह देना चाहिए, क्योंकि कहने से फैसले होते हैं, और चुप रहने से फासले होते हैं…!! हम रूठे दिलों को मनाने में रह गए, गैरों को अपना दर्द सुनाने में रह गए, वो हमारे इतने करीब से गुज़र गयी, हम दूसरों को रास्ता दिखाने में रह गए…!!

जिसने पहला कदम उठाना सीख लिया, वो अंतिम भी उठा लेगा II"

कहाँ शिकायत करूं कि, मैं परेशान हूँ खुद से।"

रिश्ते ढूंढने पड़ते हैं यहां इश्तेहारों में, इंसान भी बिकते हैं यहां बाज़ारों में II"

जो हमारी बातें आंखों से समझ ले, किसी ऐसे शख्स से मिलवाइए, जहां सब बराबर हो ऐसी दुनिया बनाइए, क्यों होती है इतनी ऊंच-नीच इस दुनिया में, कभी तो लोगों की दिल की बात लोगों के दिल तक पहुँचाइये।"

तुम्हारे ये शब्द ही तो हैं जो तुम्हें मुझसे दूर किए जा रहे, वरना तुम हर बार दिल में उतर जाती हो।

हमने दिल का ज़ख्म कभी चेहरे पर नहीं आने दिया, अगर आपने दिया होता, तो आईने भी रोने लगते।"

मुश्किलों को आसान कर रहा हूँ, अपने आप को शांत कर रहा हूँ।"

कोसा-कोसा सा लगता है, अब ये जग पराया सा लगता है। उसके जाने के बाद, अब अपनी ज़िंदगी खाली-खाली सा लगता है।"

रौशनी का इंतज़ार करते करते, अँधेरे से मोहब्बत हो गई, उनका इंतज़ार करते करते, अपने आप से मोहब्बत हो गई।"

वक्त बुरा था, आप तो अच्छे रहते। मैं बुरा हूँ, आप तो अच्छे रहते। सब हम से दूर हो गए, आप तो पास रहते।"

तेरी खुशबू मेरे ज़हन में ऐसे समां गई है, की एक जन्म काफी ना होगा इसे भुलाने के लिए।"

कुछ नई सी एहसास है, थोड़ा नया सा खुमार है। ना जाने किसकी तलाश है, अब खुद पर पहले से ज्यादा एतबार है I"

साथ बैठने की काबिलियत अब रही नहीं हम में, इसलिए दूर से खैरियत पूछ लिया करते है II"

उसने हमें सज़ा दी, कुछ तो हम भी उसे सज़ा दें। दिल ने कहा तस्वीर जो कैद है तेरे सीने में उसे हटा दे।"

मैं खुद भी सोचता हूँ, ये क्या मेरा हाल है। जिसका जवाब चाहिए, वो क्या सवाल है।"

जो हमारी बातें आंखों से समझ ले, किसी ऐसे शख्स से मिलवाइए, जहां सब बराबर हो ऐसी दुनिया बनाइए, क्यों होती है इतनी ऊंच-नीच इस दुनिया में, कभी तो लोगों की दिल की बात लोगों के दिल तक पहुँचाइये।"

ਕਈ ਹੋਣਗੇ ਸ਼ੌਕੀ ਮੁਟਿਆਰਾਂ ਦੇ ,, ਅਸੀਂ ਸ਼ੌਕੀਨ ਹਾਂ ਜਿਗਰੀ ਯਾਰਾਂ ਦੇ , ਕਿਸੇ ਦੀ Smile ਤੇ ਪਾਗਲ ਹੋ ਜਾਈਏ , ਐਨੇ Low Standard ਵੀ ਨੀ ਯਾਰਾਂ ਦੇ_

ਸਾੰਨੂ ਪਤਾ ਤੂੰ ਰਿਪੋਰਟ ਲਿਖਾਈ ਹੋਯੀ aaaa..., ਜਾ ਜਾਕੇ ਪੁਛ੍ਲੇ ਤੂੰ ਥਾਣੇਦਾਰ ਨੂੰ , ਥਾਨੇਦਾਰ ਨਾ ਵੀ ਯਾਰੀ ਅਸੀ ਲਾਈ ਹੋਯੀ aaaa .

बेटा थोड़ा सब्र रख, हमारी एक ही झलक पुरा माहौल बदल देगी..😎😎

जो हमारी बातें आंखों से समझ ले, किसी ऐसे शख्स से मिलवाइए, जहां सब बराबर हो ऐसी दुनिया बनाइए, क्यों होती है इतनी ऊंच-नीच इस दुनिया में, कभी तो लोगों की दिल की बात लोगों के दिल तक पहुँचाइये।"

"जैसा करोगे वैसा मिलेगा। ये मैं नहीं, कर्मा कहती है।"

हर बदले हुए लोगों ने वक्त को बहुत करीब से बदलते देखा है। अपनों को अमीर और अपने आप को गरीब होते देखा है। तू किसी की दशा पर मत हस, दुनियां ने बहुत अमीरों का दुर्दशा होते देखा है।"